Category Archives:  Spiritual

सिर्फ सेहत नहीं किस्मत भी चमकाती है हल्दी, दूर करती है जीवन की हर बाधा...

May 04 2020

Posted By:  Sunny

हल्दी का प्रयोग भोजन में मसाले के रूप में किया जाता है | विज्ञान में हल्दी को एक एंटीबायोटिक के रूप में बताया गया है | आयुर्वेद में भी हल्दी से जुड़े कई लाभ बताये गए है | हल्दी जहाँ हमारे शरीर को स्वस्थ और निरोगी बनाती है, वहीँ ये हमारी त्वचा को भी सूंदर और चमकदार बनती है | हल्दी से जुड़े कई फायदे है, लेकिन क्या आप जानते है, हल्दी भाग्य चमकाने में भी काम आती है | 


हमारे शास्त्रों में हल्दी के कई चमत्कारिक उपाय बताये गए है | हल्दी को शास्त्रों में बहुत ही चमकत्कारी बताया  है | ऐसे में आज हम आपको हल्दी के कुछ उपाय बताने जा रहे है, जिनकी मदद से कई परेशानियों से निजात पायी जा सकती है | तो आइये जानते है आज की इस पोस्ट में आपके लिए | 



नकारात्मक ऊर्जा को करे दूर


हल्दी को पूजा पाठ में काम में लिया जाता है | इसमें इसका मुख्य कारण यही है कि ये नकारात्मक शक्तियों को दूर करती है और सकारात्मकता का संचार करती है | यदि आपको कभी भी अपने घर में नकारात्मकता का अहसास हो तो आप अपने घर के मुख्य द्वार के दोनों ओर हल्दी रख दे | इससे आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश नहीं कर सकेगी  | 

रोगो से रक्षा


हल्दी बेहद गुणकारी होती है | ये हमारे शरीर की कई प्रकार के रोगो से रक्षा करती है | इसका सबसे सरल उपाय यह है कि आप नहाने के बाद अपने माथे पर हल्दी का तिलक लगाए | इससे आपकी रोगो से रक्षा होगी और आप निरोगी बनेंगे | 

बृहस्पति का कमजोर


कुंडली में बृहस्पति का कमजोर होना असफलता और विवाह में परेशानियों की वजह बनता है | ऐसे में आपको बृहस्पति को मजबूत करने की जरूरत है, इसके लिए आप हल्दी के पानी से हर बृहस्पतिवार स्नान करे | इसके अलावा यदि आपके विवाह के होने के होने में दिक्क्त आ रही है तो आप हल्दी मिले दोष का सेवन करे और हल्दी का दान करे | 

अशांत दाम्पत्य जीवन


आपके वैवाहिक जीवन में सुख नहीं है और आप हमेशा विवादों में पड़े रहते है, लड़ाई झगड़े होते रहते है,  तो आप इसके लिए यह उपाय करे | आप सूर्य देव को अर्घ्य देने वाले जल में थोड़ी हल्दी भी मिला ले और इस जल को सूर्य देव् को चढ़ाये |  
  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर